Young Flame Headline Animator
बुधवार, 20 जनवरी 2010
मिट्टी तेल से भरा टैंकर पलट गया।
डबवाली- डबवाली-सिरसा सड़क मार्ग पर बीते दिवस बाद दोपहर हुए एक हादसे में मिट्टी तेल से भरा टैंकर पलट गया। प्राप्त जानकारी अनुसार एचआर-39-5188 नम्बर का टैंकर मिट्टी का तेल भर कर रिवाड़ी से चला था तथा उसे चालक रंगी चला रहा था कि जैसे ही गांव चोरमार के समीप पहुंचा टैंकर का टायर फट गया। जिसके फलस्वरूप टैंकर असन्तुलित होकर पलट गया तथा टैंकर में भरा तेल सड़क पर बिखर गया। टैंकर चालक को मामूली चोटें आई हैं।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें