डबवाली- ग्राम पंचायत व समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से राजा राम मैमोरियल कल्ब द्वारा करवाए जा रहे कोस्को क्रिकेट टूर्नामैंट में राजा राम स्कूल डबवाली इलैवन तथा सकता खेड़ा इलैवन के मध्य हुए मैच में राजा राम स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 51 रन बनाए तथा सकता खेड़ा इलैवन की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते मात्र 9 ओवरों में ही 52 रन बनाकर विजयश्री प्राप्त कर ली। जिसमें सकता खेड़ा इलैवन के किन्दी को मैन ऑफ दि मैच चुना गया। जहां दूसरे मैचों में झुट्टीखेड़ा इलैवन ने जण्डवाला बिश्रोईयां तथा लखुआना ढाणी इलैवन ने सुकेराखेड़ा इलैवन को हराया। वहीं गिद्दडख़ेड़ा इलैवन ने चौटाला एवं जोतांवाली इलैवन ने अबूबशहर इलैवन को हराकर अपनी-अपनी जीत दर्ज की। कल्ब के प्रधान मेघराज खीचड़ ने बताया कि इस टूर्नामैंट में लगभग 40 टीमें भाग ले रही हैं तथा विजेता टीम को कल्ब की ओर से 11 हजार नकद व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 5100 रूपये व ट्रॉफी तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1100 व ट्रॉफी दी जाऐगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें