डबवाली (सुखपाल)- गांव खुईयां मलकाना के पास यात्रियों से भरी एक जीप
पेड़ से टकरा जाने से जीप में सवार एक ही परिवार के 11 लोग घायल हो गये। घायलों में चार महिलाऐं भी शामिल है। घायलों में चार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बठिंडा रेफर किया गया है। जीप पर सवार सभी व्यक्ति गांव मलिका पुरा के निवासी खेता सिंह के घर पर आयोजित एक शगुन के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे। जीप अनंदगढ़ से रवाना हुई और गांव नीलियांवाली से कुछ रिश्तेदारों को साथ लेकर मलिक पुरा पहुंचने से पहले ही खुईयां मलकाना के पास अनियंत्रित हो कर कीकर के पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बलबीर कौर, गास रानी, मनप्रीत कौर, राज सिंह, जसवीर कौर, गौरा सिंह, विक्की पुत्र राजविंद्र सिंह, राजविंद्र सिंह पुत्र नछत्तर सिंह, हैप्पी पुत्र नछत्तर सिंह, गुरतेज सिंह पुत्र नछतर सिंह व जोगिंद्र सिंह पुत्र बूटा सिंह शामिल है। घायलों में राजविंद्र सिंह, विक्की, गौरा सिंह व जोगिंद्र सिंह हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बठिंड़ा रेफर कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें