डबवाली(सुखपाल)जनसाधारण में पोलियो जैसी भयंकर बीमारी के प्रति जागरूकता लाने तथा बच्चों को इस बीमारी से बचाने के लिए आज एक जनजागरूकता रैली आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की सैंकड़ों छात्राओं ने भाग लिया। उपरोक्त रैली को सामान्य हस्पताल के एसएमओ डॉ. राज कुमार ने हरी झण्डी दिखा कर हस्पताल परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर डॉ. बलेश बांसल, डॉ. रूपेश बांसल, राज वर्मा, कंचन शर्मा, सरोज रानी, काहन चन्द यादव, तरसेम कुमार व अन्य स्टॉफ के सदस्य उपस्थित थे। डॉ. कुमार ने बताया कि कल यानि 7 फरवरी, रविवार पल्स पोलियो दिवस है तथा 0 से 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को पल्स पोलियो रक्षा दवा पिलाए जाऐगी। इसके लिए कुल 103 बूथ बनाए गए हैं। शहर में 22 बूथ तथा ग्रामीन अंचल में 81 बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 8 मोबाईल टीमों का गठन किया गया है। जो इलाके में घूम कर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएगी। अगर फिर भी कोई बच्चा छूट गया तो इसके लिए 8 व 9 फरवरी को डोर - टू - डोर जाकर दवा पिलाई जाऐगी। उन्होंने बताया कि रैली चौटाला रोड से होते हुए बस स्टैण्ड, जीटी रोड, मुख्य बाजार एवं कॉलोनी रोड से होते हुए वापिस हस्पताल परिसर पहुंचेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें