डबवाली- स्थानीय क्राईस्ट मिशन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आज आयोजित एक कार्यक्रम में धर्म व अध्यात्मिकता के प्रति रूचि जागृत करने हेतु पहुंची जैन साध्वी डॉ. लवण्या यशा, साध्वी सूरज प्रभा, बहन अंजलि एवं अधिवक्ता व समाजसेवी गिरधारी लाल गुप्ता ने उपस्थित विद्याॢथयों एवं शिक्षक वर्ग को संयुक्त रूप से सम्बोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थी गीली मिट्टी के समान होते हैं तथा उन्हें जो रूप देना चाहे वह उसी रूप में ढल जाते हैं तथा जिन विद्याॢथयों को बचपन से ही धर्म शिक्षा के साथ - साथ योग की शिक्षा भी दी जाए तो वे अपने जीवन को सार्थक कर देश के अच्छे नागरिक बन सकते हैं तथा अपने परिवार, नगर एवं देश को शिखर पर पहुंचा सकते हैं। उन्होंने बच्चों को मुस्कुराहट, चिन्ह, ज्ञान व ब्रह्म मुद्रा के महाप्राण के बारे में बताया तथा उन्हें करने की क्रिया भी बताई। जिससे इन्द्रियों को वश में किया जा सकता है। इस अवसर पर स्कूल के ङ्क्षप्रसीपल पीवी ब्रैटो ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि धर्म मार्ग अपना कर अपना जीवन सफल बनाऐं।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 17 फ़रवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें