डबवाली - स्थानीय जीटी रोड़ पर स्थित गुरूद्वारा बाबा विश्वकर्मा मन्दिर के प्रांगण में सर्वसांझी गुरबाणी के महान गुरमति समागम के आयोजन में आज प्रात: श्री अखण्ड पाठ का प्रकाश करवाया गया। इस अवसर पर भाई जसकरण भाटी पूर्व सरपंच, सुखविन्द्र कुलार, जसविन्द्र जोगेवाला, चरणजीत सिंह , डॉ. तरसेम सिंह जोगेवाला, मलकीत सिंह गंगा, गुरमेल सिंह मट्टदादू, गुरजन्ट सिंह दन्दीवाल, बलजीत सिंह एडवोकेट सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे। यह जानकारी देते हुए गुरूद्वारा बाबा विश्वकर्मा जी प्रबन्धक कमेटी के प्रवक्ता ने बताया कि श्री अखण्ड पाठ जी का भोग 19 तारीख को प्रात: 8 बजे डाला जाऐगा तथा भोग उपरान्त गुरू का लंगर अतुट वरतेगा। उन्होंने बताया की इस समागम में इसी दिन सायं 6 बजे रात्रि 10 बजे तक दीवान सजाए जाऐंगे। जिसमें कथावाचक ज्ञानी हरिन्द्र सिंह जी अल्वर वाले तथा रागी गुरदियाल सिंह ऐलनाबाद वाले गुरूबाणी का कथा कीर्तन करेंगे। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस समागम में समयानुसार पहुंचकर गुरू घर की खुशीयां प्राप्त करें।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 17 फ़रवरी 2010
गुरूद्वारा बाबा विश्वकर्मा मन्दिर के प्रांगण में सर्वसांझी गुरबाणी के महान गुरमति समागम
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें