डबवाली-शहर में दिन प्रति दिन बढ़ रही रसोई गैस की किल्लत से गैस उपभोक्ताओं में रोष बढ़ता जा रहा है। गैस उपभोक्ता हरिन्द्र सिंह , राजेन्द्र सिंह , प्रकाश कौर, बलराज सिंह , रमेश कुमार, पूर्ण चन्द विजय कुमार ने बताया कि भारत गैस ऐजन्सी की सप्लाई आज लगभग डेढ़ माह के पश्चात अलीकां रोड़ पर स्थित हरियाणा गैस गोदाम में आई तो ऐजन्सी संचालकों द्वारा गैस का वितरण नहीं किया गया। जिसके चलते उपभोक्ताओं में रोष पनप गया और कशमीर गैस ऐजन्सी के कारिन्दों की बदसलूकी के कारण वहां पर उपस्थित उपभोक्ताओं की झड़प हो गई। सूचना मिलते ही खाद्य विभाग के इंस्पैक्टर अरविन्द पूणिया व पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा गैस का वितरण शुरू करवाया। उधर पंजाब क्षेत्र में स्थित उपरोक्त गैस ऐजन्सी के गोदाम के सामने आज अल सुबह 5 बजे से लम्बी लाईन लगा कर बैठे उपभोक्ताओं ने बताया कि उनको यहां बैठे लगभग 10 घन्टे बीत चुके हैं परन्तु गैस की सप्लाई नहीं दी जा रही। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि ऐजन्सी कार्यालय से भी उन्हें कोई सन्तोषजनक उत्तर नहीं मिलता। 45 दिनों पश्चात गैस की बुकिंग की जाती है तथा कह दिया जाता है कि होम डिलीवरी द्वारा सिलेंडर आपके घर पहुंचा दिया जाऐगा। लेकिन दो माह बीत जाने के पश्चात भी परिणाम वही ढाक के तीन पात ही है। उपभोक्ताओं की मांग पर आज उपमण्डल अधिकारी (ना.) मुनीष नागपाल ने एक आवश्यक बैठक अपने कार्यालय में बुलवाई। जिसमें पंजाब स्थित भारत गैस ऐजन्सी एवं हरियाणा स्थित इण्डेन गैस ऐजन्सी के संचालकों के साथ -साथ नई ऐजन्सी के संचालकों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर डीएसपी बलवीर ङ्क्षसह व सदर एवं सिटी थाना प्रभारी, खाद्य विभाग के एएफएसओ उपस्थित थे। श्री नागपाल ने दोनों ऐजन्सियों के संचालको को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि गैस की आपूॢत में कौताही बर्दाश्त नहीं की जाऐगी। उन्होंने कहा कि कार्यालय में पहुंचे सभी उपभोक्ताओं की बुकिंग की जाऐ एवं उन्हें बुकिंग नम्बर तुरन्त दिया जाऐ तथा गैस की सप्लाई बुकिंग स्थल पर ही दी जाऐ। उन्होंने कहा कि एक सूचना पट्ट पर प्रतिदिन सूचित किया जाऐ कि इस नम्बर से इस नम्बर तक की सप्लाई दी जाऐगी ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। नई ऐजन्सी के संचालाक श्री सबरवाल ने कहा कि जल्द ही उनके द्वारा कार्य आरम्भ कर दिया जाऐगा।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 3 फ़रवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें