डबवाली- उपमण्डल के गांव लखुआना में ग्राम पंचायत व ग्रामवासियों के सहयोग से क्रिकेट कमेटी के तत्वाधान में कोस्को क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन आगामी 5 फरवरी से होगा। जिसमें गांव के सरपंच रूप राम रोयल जी मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर छोटू राम भाट व देसराज डांगी शामिल होंगे। यह जानकारी देते हुए क्रिकेट कल्ब के प्रधान राजेन्द्र नेहरा व कोषाध्यक्ष औम प्रकाश डांगी ने संयुक्त रूप से बताया कि 5 तारीख से आरम्भ होने वाले उपरोक्त टूर्नामैंट में हरियाणा, पंजाब व राजस्थान की क्रिकेट टीमें भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में साहब राम मेहरा आईपीएस लखुआना विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण करेंगे। जहां विजेता टीम को 11000 नकद+ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 7100 नकद+ट्राफी दी जाऐगी। वहीं तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 2100 नकद+ट्राफी से पुरस्कृत किया जाऐगा। इसके अलावा खिलाडिय़ों को मैन ऑफ दि मैच एवं मैन ऑफ दि सीरिज के पुरस्कारों से भी अलंकृत किया जाऐगा।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 3 फ़रवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें