डबवाली- उपमण्डल के गांव अबूबशहर के समीप से गुजर रही भाखड़ा नहर में गत दिवस एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार बीती सायं अबूबशहर व लोहगढ़ के मध्य बुर्जी नम्बर 520 के निकट 20 से 25 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ। गत दिवस बाद दोपहर गांव के चौकीदार ने चौटाला पुलिस चौकी को नहर में शव होने की सूचना दूरभाष पर दी। सूचना मिलते ही चौटाला चौकी ईंचार्ज एएसआई रोशन लाल अपनी पूरी टीम के साथ मौका पर पहुंचे तथा सूचना उपरान्त डबवाली जन सहारा सेवा संस्था के प्रधान आर के नीना भी सदस्यों के साथ ऐम्बूलैंस द्वारा मौके पर पहुंचे तथा संस्था सदस्यों ने गांव के चौकीदार के सहयोग से शव को बाहर निकाला तथा मौका स्थल पर उपस्थित चौटाला चौकी ईंचार्ज ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को स्थानीय सिविल हस्पताल में भिजवाया। इस संदर्भ में दूरभाष पर बताते हुए चौटाला चौकी ईंचार्ज एएसआई रोशन लाल ने बताया कि महिला का शव बेहद क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है तथा उसके हल्के हरे रंग का सूट पहना हुआ है। जिसमें लाल धारीयां बनी हुई हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है तथा शव क्षत-विक्षत अवस्था में होने के कारण पोस्टमार्टम हेतु शव को रोहतक भेजा जाऐगा।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 10 मार्च 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें