डबवाली- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा द्वितीय समैस्टर की परीक्षा वि
गत 8 मार्च से शुरू हुई थी तथा आज दूसरे चरण में होने वाली 12वीं कक्षा की परीक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने की सूचना मिलते ही बोर्ड ने तुरन्त प्रभाव से परीक्षा रद्द कर दी तथा प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों से सील बन्द प्रश्न पत्रों के लिफाफे वापिस मंगवाने के आदेश दे दिए। परीक्षा रद्द होने से अपने-अपने विद्यालयों से पहुंचे छात्र-छात्राओं को जहां परीक्षा केन्द्रों से वापिस लोटना पड़ा। वहीं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से अपने बच्चों के साथ पहुंचे अभिभावकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि बोर्ड की लच्चर कार्य प्रणाली के चलते ही पेपर लीक हुआ है तथा ऐसा आज पहली बार नहीं हुआ। 12वीं कक्षा के छात्रों ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि पेपर लीक होने की जांच करवाई जाए तथा इसमें संलिप्त एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस संदर्भ में बोर्ड के परीक्षा अधीक्षक से शंकर लाल से जब दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि पेपर लीक की सूचना मिलते ही परीक्षा रद्द करवा दी गई तथा सभी परीक्षा केन्द्रों के अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रश्न पत्रों के लिफाफे वापिस करते समय यह जांच अवश्य कर लें कि वह व्यक्ति बोर्ड से ही आया है। श्री लाल ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाऐगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें