डबवाली (सुखपाल ) उपमण्डल के गांव गोरीवाला के समीप मोटरसाईकिल व कार की आमने-सामने हुई भिड़न्त में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए स्थानीय सिविल हस्पताल में लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात सिरसा रैफर कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार उपमण्डल के गांव रत्ताखेड़ा निवासी राजा राम पुत्र मुन्शी राम अपने मोटरसाईकल द्वारा अपने 14 वर्षीय अनिल के साथ बिज्जुवाली से अपने गांव रत्ताखेड़ा आ रहा था कि गांव गोरीवाला की तरफ से तेज गति से आ रही कार से आमने-सामने जोरदार भिड़न्त हो गई। जिसके फलस्वरूप दोनों बाप-बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गए। उपरोक्त सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग दुर्घटनास्थल पर एकत्रित हो गए तथा दुर्घटना में घायल हुए बाप-बेटे को उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। जहां चिकित्सकों ने 14 वर्षीय युवक अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया और उसके पिता की गम्भीर हालत को देखते हुए सिरसा रैफर कर दिया तथा मृतक अनिल का शव भी पोस्टमार्टम हेतु सिरसा भिजवाया गया है। उपरोक्त सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है तथा पुलिस सड़क हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 13 मार्च 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें