डबवाली (सुदेश आर्य )स्थानीय मलोट रोड़ पर स्थित हरियाणा-पंजाब सीमा पर लगे पु
लिस नाका के समीप नरमे से भरी टै्रक्टर-ट्राली के डिवाईडर पर चढऩे से पलट गई। जिसके फलस्वरूप ट्रैक्टर का चालक चोटिल हो गया। जिसे उपचार हेतु निकट के एक निजी हस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे की मिली जानकारी मुताबिक आज प्रात: साढ़े चार बजे नरमे की भरी टै्रक्टर-ट्राली पंजाब क्षेत्र के गांव गग्गड़ से डबवाली की तरफ आ रहे थे कि हरियाणा पुलिस नाका के समीप अचानक टै्रक्टर सड़क के बीचो बीच बने डिवाईडर पर जा चढ़ा तथा असन्तुलित होकर पलट गया तथा टै्रक्टर चालक हैप्पी पुत्र गुरजन्ट सिंह निवासी गांव गग्गड़ घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु निकट के एक निजी हस्पताल में भर्ती करवाया गया। टै्रक्टर-ट्राली के सड़क के बीचोबीच पलटने से यातायात भी बाधित हुआ। सूचना मिलते ही गांव गग्गड़ के कुछ लोग वहां पहुंचे तथा क्रेन द्वारा टै्रैक्टर को उठवाने के पश्चात यातायात सुचारू हो पाया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें