डबवाली- उपमण्डल के गांव शेरगढ़ में आर्थिक तंगी व मानसिक परेशानी के चलते 40 वर्षीय युवक की रेलगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार आज प्रात: 11 बजे के करीब हनुमानगढ़ से डबवाली आ रही रेलगाड़ी की चपेट में आकर 40 वर्षीय युवक का सिर धड़ से अलग हो गया, उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस चौंकी के एएसआई इकबाल सिंह एवं डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना व सदस्य घटनास्थल पर पहुंच गए तथा शव की पहचान हेतु रेलवे पुलिस द्वारा आस-पास के क्षेत्र के लोगों को सूचित किया गया। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों में वडिंग़ खेड़ा के सरपंच गुड्डू सिंह ने मृतक की पहचान अपने भतीजे बसन्त सिंह पुत्र जग्गा सिंह के रूप में की तथा बताया कि मृतक आर्थिक तंगी के चलते मानसिक तौर पर परेशान रहता था तथा इसी वजह के कारण पांच माह पूर्व मृतक की पत्नी भी अपने दो बच्चों को छोड़ कर कहीं चली गई थी। गुड्डू सिंह के बयान पर रेलवे पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए शव का सिविल हस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 18 मार्च 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें