डबवाली- उपमण्डल के गांवसुकेरा खेड़ा में वाटर वक्र्स की डिग्गी से साथ लगती ढाणी वासियों द्वारा स्प्रे की खाली टैंकी से पानी भरने पर गांव वासियों में रोष पाया जा रहा है। गांव के सरपंच औम प्रकाश पूर्व सरपंच पवन कुमार मैहता, तोता राम व अन्य गांव वासियों ने बताया कि वाटर वक्र्स के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते साथ लगती ढाणी के वासी ने स्प्रे की खाली टैंकी से वाटर वक्र्स की डिग्गी से सीधे पानी भरा है तथा इसी डिग्गी से पूरे गांव में पानी की सप्लाई होती है। उन्होंने शंका व्यक्त की कि टैंकी का पानी जहरीला हो गया है। गांव के सरपंच औम प्रकाश द्वारा चौटाला चौकी में शिकायत दर्ज करवाने उपरान्त वहां से पहुंची पुलिस टीम ने उपरोक्त डिग्गी से पानी का सैम्पल लेकर फरीदाबाद भेजा गया है तथा पानी की सप्लाई बन्द करवा दी। गांववासियों ने वाटर वक्र्स के कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि वे अपनी ड्यूटी से नदारद रहते हैं। जब इस बारे में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी तिलक राज पूछा गया तो उन्होंने बताया कि साथ लगती ढाणी के लोग यहां पर पानी भरने आते रहते हैं। जबकि गांववासियों ने बताया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को वाटर वक्र्स के अन्दर बनी डिग्गी से पानी भरने न दिया जाए तथा पानी सिर्फ बाहर लगी टूटी से ही भरने दिया जाए। उधर जब इस बारे वाटर वक्र्स के जेई राजेन्द्र ग्रोवर से पूछा गया तो उन्होंने इस शिकायत को सिरे से नकारते हुए झूठा बताया तथा यह भी माना की ढाणी के लोग वाटर वक्र्स की डिग्गियों से सीधे पानी भरते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी को भी ऐसा नहीं करने दिया जाऐगा।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 18 मार्च 2010
वाटर वक्र्स की डिग्गी से साथ लगती ढाणी वासियों द्वारा स्प्रे की खाली टैंकी से पानी भरने पर गांव वासियों में रोष
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें