डबवाली(सुखपाल) -डबवाली-मलोट सड़क मार्ग पर यहां से 8 किलोमीटर
दूर स्थित गांव मैहना के समीप हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। हादसे की मिली जानकारी अनुसार एक कैंटर दिल्ली से फरूट व सब्जी लेकर कोटकपूरा के लिए चला था तथा उन्होंने यह फरूट व सब्जी मलोट, मुक्तसर व कोटकपूरा उतारनी थी कि गांव मैहना के निकट मलोट की ओर से आ रहे एक ट्रक ने कैंटर को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके फलस्वरूप कैंटर व ट्रक की साईडें बिल्कुल खत्म हो गई। सिविल हस्पताल में उपचाराधीन विजय कुमार पुत्र चिमन लाल निवासी जलालाबाद ने बताया कि वह कैंटर का मालिक है तथा जब यह हादसा हुआ तब वह तथा सुनील पुत्र हन्स राज कैंटर में ही सो रहे थे। उक्त सड़क हादसे में 19 वर्षीय महेन्द्र सिंह पुत्र गुरनैब सिंह निवासी तपा मण्डी तहसील बरनाला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सू
चना मिलते ही डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के अध्यक्ष आरके नीना ऐम्बूलैंस लेकर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा सभी घायलों को उपचार हेतु सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात घायलों की गम्भीर हालत को देखते हुए बठिण्डा रैफर कर दिया। हादसे की सूचना पर लम्बी पुलिस भी पहुंच गई तथा वह हादसे की जांच कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें