डबवाली-पंजाब क्षेत्र के निकटवर्ती गांव डूमवाली के निकट हुए बाईक व टैम्पू के मध्य एक सड़क हादसे में मोटरसाईकल सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि टैम्पू पर सवार अन्य पांच लोग घायल हो गए। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना तथा संस्था के सदस्य तुरन्त ऐम्बूलैंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तथा सभी घायलों को उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर प्राथमिक चिकित्सा के पश्चात हादसे में घायल 25 वर्षीय अमीं लाल पुत्र भगवान दास निवासी जैतो की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे बठिण्डा रैफर कर दिया। इस हादसे में अन्य घायलों की पहचान सोनू पुत्र दर्शन सिंह एवं बनवारी लाल के तौर पर हुई है, शेष घायलों के विषय में जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई। इसी सड़क मार्ग पर देर सायं हुए एक अन्य हादसे में दो स्कूटर सवार युवक घायल हो गए। जिनकी पहचान जिम्मी व रिशु पुत्रान बलविन्द्र सिंह वार्ड नम्बर 11 डबवाली निवासी के रूप में हुई है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 24 मार्च 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें