डबवाली-उपमण्डल के गांव सांवत खेड़ा में स्थित खेतों में स्पार्किंग के चलते लगी आग से बलकौर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह के 6 किलों में खड़ी गेहूँ की फसल राख हो गई। इसके अतिरिक्त इसी गांव के दूसरे हिस्से में स्थित चेत सिंह पुत्र महिन्द्र सिंह के भी खेतों में लगी आग से दो किलों की फसल तबाह हो गई। जबकि बलकौर सिंह के तीन किलों में भूसा भी पड़ा था वह भी आग की भेंट चढ़ गया। आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड डबवाली की दो गाडिय़ां तथा फायर बिग्रेड कालांवाली की दो गाडिय़ां भी घटना स्थल पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया। इससे पूर्व ग्रामीणों ने ट्रालियों द्वारा पानी लाकर आग बुझाने का सफल प्रयास किया। जिससे साथ लगते दूसरे खेतों तक आग नहीं पहुंच पाई। जिससे कुछ राहत तो मिली परन्तु तब तक लाखों की फसल जलकर राख हो चुकी थी।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 17 अप्रैल 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें