डबवाली - संगरिया सड़क मार्ग पर स्थित गांव शेरगढ़ के समीप दो ट्रकों में आमने - सामने हुई टक्कर में एक व्यक्ति के घायल होने का समाचार है। ट्रक के क्लीनर औम प्रकाश पुत्र दुल्ला राम धहन्नोक तहसील फिल्लौदी निवासी ने बताया कि वह गुजरात से ट्रक में बारदाना भर कर संगरूर पंजाब में जा रहे थे ट्रक को नैना राम पुत्र लाल चन्द निवासी गांव आऊका जोधपुर चला रहा था कि सामने तेज गति से आ रहे ट्रक - ट्राला पीबी 03-टी-8656 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके फलस्वरूप ट्रक - ट्राला में सवार गुरदीप सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासी रामपुरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु डबवाली के राजकीय हस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे बठिण्डा रैफर कर दिया। ट्रक के क्लीनर औम प्रकाश ने बताया कि हम अपनी साईड पर आ रहे थे कि सामने आ रहे ट्रक - ट्राला ने रांग साईड पर आकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए। ट्रक के क्लीनर औम प्रकाश ने बताया कि दो घन्टे तक यातायात जाम रहा। सूचना मिलते ही शहर थाना से एएसआई कैलाश चन्द्र घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने तुरन्त एक क्रेन मंगवाई तथा ट्रक व ट्रक - ट्राला को सड़क से नीचे उतरवा कर किनारे करवाया तथा जाम को खुलवाया। इस सड़क मार्ग पर दो घन्टों से लगे जाम में फंसे अन्य वाहन चालकों ने राहत की सांस ली तथा जाम खुलने पर अपने रास्ते की तरफ बढ़े।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 17 अप्रैल 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें