डबवाली(यंगफ्लेम):हरियाणा पत्रकार संघ सिरसा का दल चार दिवसीय दौरे के बाद सिरसा लौट आया है। यह दल हरियाणा पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष पवनदीप सिंह जौली व महासचिव पंकज धींगड़ा की अगुवाई में कुल्लू-मनाली के भ्रमण के लिए रवाना हुआ था। इस दल में कोषाध्यक्ष रमेश
बिश्रोई, सचिव महेंद्र घणघस, प्रदीप सचदेवा, रोहित लढ़ा, नकुल जसूजा, राजेश चिंडालिया, संजीव शर्मा, डबवाली से फतेह सिंह आजाद, वासुदेव मेहता, सुखपाल सिंह सांवतखेडा, राजीव वढेरा, कालांवाली से श्रवण प्रजापति, नरेश महेश्वरी, बिल्लू यादव, बड़ागुढ़ा से रेशम सिंह शामिल थे। यह दल 16 जून को सिरसा से रवाना हुआ था। भ्रमण से लौटे हरियाणा पत्रकार संघ के जिला महासचिव पंकज धींगड़ा ने बताया कि दल ने सबसे पहले मनाली के प्रसिद्ध हडिम्बा मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद पत्रकार क्लब हाऊस पहुंचे, जहंा उन्होंने खूब आनंद उठाया। उन्होंने बताया कि अगले दिन पत्रकारों का दल रोहतांग के लिए रवाना हुआ। जहां उन्होंने बर्फबारी का जमकर आनंद उठाया।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें