डबवाली- पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान के संयुक्त तत्वाधान में सीनिसर सिटीजन वैल्फेयर ऐसोसिऐशन के लिए स्थानीय सामुदायिक भवन में आज से नि:शुल्क 5 दिवसीय योग शिविर का शुभारम्भ ऐसोसिऐशन के अध्यक्ष सहजिन्द्र सिंह भाटी ने प्रात: 5 बजे किया। ओ३म् ध्वनि व गायत्री मन्त्र के साथ शुरू हुए इस शिविर में योग याधकों को सम्बोधित करते हुए योग शिक्षक वियोगी हरि ने बताया कि बुढ़ापा व जवानी में कोई अधिक अन्तर नहीं है। एक विचार मनुष्य को बूढ़ा बना देता है वो हताश निराश होकर बैठ जाता है। एक दूसरा विचार चलने की प्रेरणा देता है। वह व्यक्ति जवान कहलाता है। समय बदला अनुशासन मनुष्य को सदा जवान रख सकते हैं। एक विचार ने राज कुमार सिद्धार्थ को महात्मा बुद्ध बना दिया, एक विचार ने मोहन दास कर्मचन्द बैरिस्टर को महात्मा गांधी बना दिया। एक विचार ने इन्जीनियर लादेन को आतंकवादी बना दिया। अत: सीनियर सिटीजन को भी पैंशन लेकर घर नहीं बैठना। आज समाज को उनकी ओर अधिक आवश्यकता है। अत: अपना महत्त्व समझें। योग शिक्षक वियोगी हरि ने योग साधकों को श्वासों के नियन्त्रण की कला प्राणायाम का अभ्यास करवाया। उन क्रियाओं का क्रम समय अवधि व लाभ पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बुढ़ापा दवाओं के सहारे हस्पताल में न कटे। अत: अपने दिन की शुरूआत योग से करें। सीनियर सिटीजन समाज को अपनी उपयोगिता दिखाऐं व लम्बी आयु के अनुभवों से समाज का मार्ग दर्शन करें। शिविर का समापन हास्यासन से हुआ। पुनश्च: शिविर में ऐसोसिऐशन के सचिव शशिकान्त, चिमन लाल मिढा, प्राचार्य दर्शन सिंह व अनेक सदस्य उपस्थित रहे तथा उन्होंने समिति के अध्यक्ष अशोक सोनी का धन्यवाद किया।
Young Flame Headline Animator
सोमवार, 14 जून 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें