डबवाली-स्थानीय नम्बरदार ऐसोसिऐशन की एक अहम् बैठक प्रधान बलदेव सिंह की अध्यक्षता में
तहसील कॉम्लैक्स में आज सम्पन्न हुई। जिसमें मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया तथा एक
मांगपत्र उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीष नागपाल को सौंपा गया। जिसमें मांग की गई है कि तहसील कॉम्लैक्स में उन्हें एक कक्ष अलॉट किया जाऐ ताकि वे अपने कार्यों को सुचारू रूप से चला सकें। चौकीदारों को मानदेय राशि का भुगतान तहसील कार्यालय से दिया जावे। एक अन्य मांग में उन्होंने कहा है कि अबियाना फीस की माफी आगामी 31 अगस्त 2010 तक दी जाऐ ताकि खतौनियों में आई गल्तियों का सामना नम्बरदारों को न करना पड़े। सभी मांगों को सुनने के पश्चात उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीष नागपाल ने ऐसोसिऐशन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनकी मांगों का समाधान करवा दिया जाऐगा। इस अवसर पर वरिष्ठ उप-प्रधान हरबन्स सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह, सरप्लॅस प्रधान कृष्ण चन्द्र ग्रोवर, उप-प्रधान बलजीत सिंह सहित ऐसोसिऐशन के अनेक सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी ऐसोसिऐशन के कोषाध्यक्ष जयदयाल नम्बरादार ने दी।
तहसील कॉम्लैक्स में आज सम्पन्न हुई। जिसमें मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया तथा एक
मांगपत्र उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीष नागपाल को सौंपा गया। जिसमें मांग की गई है कि तहसील कॉम्लैक्स में उन्हें एक कक्ष अलॉट किया जाऐ ताकि वे अपने कार्यों को सुचारू रूप से चला सकें। चौकीदारों को मानदेय राशि का भुगतान तहसील कार्यालय से दिया जावे। एक अन्य मांग में उन्होंने कहा है कि अबियाना फीस की माफी आगामी 31 अगस्त 2010 तक दी जाऐ ताकि खतौनियों में आई गल्तियों का सामना नम्बरदारों को न करना पड़े। सभी मांगों को सुनने के पश्चात उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीष नागपाल ने ऐसोसिऐशन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनकी मांगों का समाधान करवा दिया जाऐगा। इस अवसर पर वरिष्ठ उप-प्रधान हरबन्स सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह, सरप्लॅस प्रधान कृष्ण चन्द्र ग्रोवर, उप-प्रधान बलजीत सिंह सहित ऐसोसिऐशन के अनेक सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी ऐसोसिऐशन के कोषाध्यक्ष जयदयाल नम्बरादार ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें