डबवाली -पिछले दो सप्ताह से स्थानीय बाल मन्दिर मॉडल सीनियर सैकेण्डरी
स्कूल के मुख्य द्वार पर सीवरेज का गन्दा पानी जमा है तथा स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्कूल स्टॉफ तथा वहां से गुजरने वाले राहगीरों को भारी धिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल प्रबन्ध समिति के सचिव अरूण जिन्दल ने बताया कि स्कूल प्रिंसीपल एसएम देवगण द्वारा जन स्वास्थ्य विभाग पंजाब तथा हरियाणा को इस समस्या के बारे मौखिक तथा लिखित तौर पर कई बार अवगत करवाया जा चुका है परन्तु परिणाम वही ढाक के तीन पात ही रहा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उपायुक्त महोदय मुक्तसर, उपायुक्त महोदस सिरसा तथा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को भी लिखा है। ताकि समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने बताया कि अब आलम यह है कि सीवरेज चॉक होने के चलते गन्दा पानी ओवरफ्लो होकर साथ लगते वाटर वक्र्स की डिग्गियों में जा रहा है। जहां से शहर के तमाम घरों में पेयजल की सप्लाई होती है तथा को जमा हुए काफी दिन हो चुके हैं तथा अब जमा पानी में मच्छर भी पनपने लगे हैं। जिससे विद्याथयों में बीमारी फैलने का खत्तरा बढ़ गया। श्री जिन्दल ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द पानी की निकासी करवाऐं ताकि फैलने वाली भयंकर बीमारियों से बचा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें