डबवाली-स्थानीय नई अनाज मण्डी रोड़ पर स्थित रूई पेंजा चलाने वाले दुकानदारों में हुए आपसी झगड़े में दोनों पक्षों के महिला सहित दो युवक घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। सिविल हस्पताल में उपचारधीन जगदीश पुत्र रामेश्वर लाल ने बताया कि वह बीती रात साढ़े 9 बजे के करीब अपने घर के बाहर बैठा था कि अचानक पड़ोस में रूई पंजा चलाने वाले वीर ङ्क्षसह पुत्र डूंगर राम व सतीश, प्रवीण, मुकेश ने लाठियों व तेजधार हथियारों से उस पर हमला बोल दिया तथा उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। उसने बताया कि जब उसकी माता मूर्ति देवी उसे छुड़वाने के लिए आई तो उक्त लोगों ने उसे भी चोटें पहुंचाई व घर में घुस कर जमकर तोडफ़ोड़ की। झगड़े का शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए तथा उक्त लोगों के चंगुल से छुड़वाया और घायलावस्था में स्थानीय राजकीय अस्पातल में उपचार हेतु दाखिल करवाया। उधर दूसरे पक्ष के घायल हुए युवक वीर ङ्क्षसह ने बताया कि जगदीश चन्द्र पुत्र रामेश्वर प्रसाद हमारे रूई के पेंजे पर आने वाले ग्राहकों को रास्ते में रोक कर हमारे खिलॉफ उल-जलूल बातें किया करता था। जब बीती रात 9 बजे के करीब इससे बात करने गए तो इसने मुझ पर वहां पड़ी ईंट से वार कर घायल कर दिया। तभी मेरे परिवार के सदस्यों ने वहां पहुंच कर मुझे छुड़वाया तथा उपचार हेतु सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े की जानकारी थाना शहर डबवाली को दे दी गई है। पुलिस द्वारा घायलों के ब्यान दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 16 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें