डबवाली- स्थानीय वार्ड नम्बर 8 में पुराना हनुमान मन्दिर के समीप स्थित अशोक सेठी पुत्र किशोरी लाल सेठी के मकान में बीते दिवस सायं 6 बजे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए 25000 रूपयों की नकदी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त मकान में अशोक सेठी के तीन बेटे अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके छोटे दोनों बेटे उनके साथ घर के नीचे वाले भवन में रहते हैं। जबकि उनका बड़ा बेटा गुरतेज कुमार ऊपर बने चौबारे में रहता है। बीते दिवस गुरतेज कुमार की पत्नी रिम्पी अपने छोटे बच्चे को पड़ोस में स्थित परचून की दुकान से कुछ चीज दिलाने के लिए अपने कमरे को बाहर से कुण्डी लगाकर गई थी। जब कुछ समय पश्चात वह घर वापिस लोटी तो कमरे का दरवाजा खुला था तथा उनके कमरे का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। यह सब देखकर उसके होश फाख्ता हो गए। उसके शोर मचाने पर नीचे से उसकी सास तथा दोनों देवरानिया भाग कर चौबारे पर आई। उन्होंने देखा कि कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है गोदरेज की अल्मारी खुली हुई है तथा उसमें से 25000 रूपयों की नकदी गायब पाई। अल्मारी के ऊपर रखे ब्रीफकेस में कुछ जरूरी कागजात तथा डाकघर की कापियां व अन्य सामान रखा था को अज्ञात चोरों ने आग के हवाले कर दिया। यहां वर्णननीय है कि रिम्पी डाकघर के एजेन्ट के तौर पर कार्य करती है। मकान मालिक गुरतेज पुत्र अशोक सेठी ने थाना शहर पुलिस को उक्त चोरी की घटना की सूचना दे दी गई है। सूचना उपरान्त शहर थाना के उप निरीक्षक कृष्ण परदेसी तथा सहायक उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना के पश्चात उप निरीक्षक कृष्ण परदेसी ने बताया कि शीघ्र ही इस चोरी की वारदात का पता लगा लिया जाऐगा।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 16 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें