डबवाली- स्थानीय वार्ड नम्बर 6 में स्थित एक घर में पड़े टेबल फैन में करन्ट आने से परिवार की छोटी बच्ची सहित तीन महिलाऐं घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार कबीर बस्ती निवासी 62 वर्षीय महिला कस्तूरी देवी पत्नी दिवान चन्द अपने घर में साफ सफाई का कार्य कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने कमरे में रखे टेबल फैन को हाथ से पीछे हटाने का प्रयास किया तो अचानक उनके हाथ में बिजली के करन्ट से तेज झटका लगा और टेबल फैन उनके ऊपर गिर गया तभी कमरे में बैठी उनकी बड़ी बेटी रेखा तथा छोटी बेटी सोनू ने उन्हें उठाने का प्रयास किया तो वह दोनों भी करन्ट की चपेट में आ गई। यह सब देखकर कस्तूरी देवी की 5 वर्षीय दोहती सुनैणा रोते-रोते उनके पास आई और उस मासूम को भी करन्ट ने नहीं बख्शा। घर के सामने खड़े उनके पड़ोसी औम प्रकाश तथा नरेश कुमार उर्फ नेशी ने उन्हें करन्ट की चपेट में देखा तो नेशी ने समझदारी तथा साहस का परिचय देते हुए ट्रसंस्फार्मर से मेन लाईन ही काट दी। तब जाकर उन्हें करन्ट से छुटकारा मिला। इतने में आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने करन्ट लगने से घायल हुई महिलाओं तथा बच्ची को स्थानीय सिविल हस्पताल में उपचर हेतु दाखिल करवाया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों का उपचार शुरू कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक उपचार चल रहा था तथा सभी घायलों की हालत स्थित थी।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 22 जुलाई 2010
टेबल फैन में करन्ट आने से परिवार की छोटी बच्ची सहित तीन महिलाऐं घायल
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें