Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 22 जुलाई 2010
वातवारण को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए तीसरे वनमहोत्त्सव का आयोजन
डबवाली-वातवारण को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए कृत संकल्प संस्था वरिष्ट नागरिक कल्याण संघ ने अपने दिवंगत आजीवन सदस्य डा. तारा चन्द की याद में तीसरे वनमहोत्त्सव का आयोजन गांव सांवत खेड़ा के राजकीय मिडल स्कूल के प्रांगण में गत दिवस किया। कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि गांव के सरपंच रणजीत सिंह सांवतखेड़ा ने पौधा रोपित कर किया। संस्था सदस्यों उपस्थित महिला पंचों, अध्यापकों व विद्यार्थियों ने लगभग 500 पौधे रोपित किए तथा उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर शिक्षाविद् आत्मा राम अरोड़ा ने अपने सम्बोधन में प्रेरित करते हुए कहा कि सुखमय जीवन जीने के लिए तथा निरोगी काया के लिए पौधों की दोस्ती कभी दगा नहीं देती अपितु व्यक्ति को साहसी तथा परोपकारी जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि पौधों को संरक्षित करना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए और पौधों से मिलने वाले नाना प्रकार के लाभों को ध्यान रखते हुए उन्हें काटना नहीं चाहिए। वृक्षों से मिलने वाली छाया जहां मुसाफिरो को आराम देती है, वहीं पौधे हमें आक्सीजन देते हैं और भूमि की उर्वरा श्क्ति को भी बनाए रखते हैं। सरपंच रणजीत सिंह सांवतखेड़ा तथा सतीश जग्गा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर गुरतेज सिंह धालीवाल ने 1100 रूपये तथा मिस्त्री इकबाल सिंह ने स्कूल को एक पंखा देने की घोषणा की। प्रधान सहजींद्र सिंह भाटी ने सभी आए हुए मेहमानों का अभिनन्दन किया तथा संस्था के सचिव शशिकांत श्र्मा ने आए सभी मेहमानों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा लगाए गए पौधों की रक्षा करने तथा उन बच्चों को सम्मानित करने का आह्वान किया जो पौधों को पाले पोंसेगे तथा उनकी रक्षा करेंगे। कार्यक्रम के प्रकल्प अधिकारी शुगन सिंह ने अथक प्रयासों से इस कार्यक्रम को सफल बनाया तथा सभी सदस्यों ने उनका आभार प्रकट किया।
लेबल:
डबवाली समाचार,
प्रदूषण मुक्त,
वातवारण,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें