डबवाली- स्थानीय जीटी रोड़ पर स्थित डिलाईट सिनेमा के समीप मोटरसाईकल की चपेट में आने से एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए स्थानीय राजकीय हस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए सिरसा रैफर कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार बीती सायं वार्ड नम्बर 15 निवासी चिरन्जी लाल पुत्र बुध राम जोकि डिलाईट सिनेमा के सामने एक टी स्टाल पर कार्यरत है। वह सड़क क्रॉस कर रहा था कि अचानक सामने से तेज गति से आ रहे मोटरसाईकल की चपेट में आ गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को जन सहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना व सदस्यों काला सिंह, कुलवन्त सिंह ने स्थानीय राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया। जबकि मोटरसाईकल चालक मोटरसाईकल सहित घटनास्थल से फरार हो गया।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 28 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
असावधानी में अक्सर ऐसा हो जाता है।
जवाब देंहटाएं--------
सावन आया, तरह-तरह के साँप ही नहीं पाँच फन वाला नाग भी लाया।