डबवाली- लायंस क्लब अक्स द्वारा हरियाणा पब्लिक स्कूल शेरगढ़ में पर्यावरण विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी में डबवाली शहर थाना के नवनियुक्त प्रभारी विक्रम नेहरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि पौधारोपण को अनिवार्य बनाने के लिए कोई कानून में कोई प्रावधान नहीं है लेकिन पौधे लगाना हमारा नैतिक कत्र्तव्य है। क्योंकि आज हम जिस वातावरण में जिन हरे-भरे वृक्षों की छांव में बैठ कर सुख की सांस लेते हैं। वह वर्षों पूर्व किसी ओर द्वारा लगाए गए हैं। जो इस बात का प्रमाण है कि वह पर्यावरण के प्रति काफी जागरूक थे तथा अब यह हमारा फर्ज है कि हम आने वाली पीढिय़ों के लिए विरासत में स्मृद्ध प्रकृति छोड़कर जाएं। विचार गोष्ठी के मुख्यवक्ता सतीश जग्गा ने अपने संबोधन में कहा कि कुदरत के प्रति गैरजिम्मेदाराना रवैये के चलते हम पर्यावरण को नष्ट कर रहे हंै। जिसके जवाब में कुदरत भी कहर बन कर बरस रही है। अगर हम प्रकृति की देखभाल करेंगे तो प्रकृति भी हमारी देखभाल करेगी। एचपीएस की छात्राऐं श्रुती सेठी, प्रियंका, चेतना, गुरजीत कौर एवं प्रियंका बिश्रोई ने इस बात पर बल दिया कि कागज़ को राष्ट्रीय सम्पत्ति घोषित कर ऐसे कदम उठाए जाने चाहिएं। जिससे कागज़ की ज्यादा से ज्यादा बचत हो ताकि पेड़ कम कटें। एचपीएस निदेशक आचार्य रमेश सचदेवा ने कहा कि पौधों को लगाने से ही हमारे कत्र्तव्य की पूर्ति नहीं हो जाती, जब तक हमारा लगाया पौधा फलता-फूलता नहीं तब तक हमारा कार्य अधूरा है। गोष्ठी को अक्स प्रधान सोनू बजाज व सचिव संजय मिढ़ा ने भी संबोधित किया। लायंस अक्स द्वारा तीन वर्ष पूर्व स्कूल प्रांगण में रोपित पौधों में से 96 प्रतिशत पौधे पलकर बड़े हो गये हंै जिससे प्रफुलित अक्स ने स्कूल के माली कैलाश चन्द्र तथा वेदपाल को भी सम्मानित किया। विचार गोष्ठी उपरांत विद्यालय में 200 पौधों का रोपण किया गया जिसकी शुरूआत थाना प्रभारी विक्रम नेहरा ने स्वयं एक पौधा लगाकर की। इस अवसर पर सुनील रहेजा, ऋषि पपनेजा, केवल वधवा, सुरेश नागपाल सहित लायंस अक्स सदस्य एवं विद्यालय का स्टॉफ भी उपस्थित था।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 28 जुलाई 2010
पौधारोपण को अनिवार्य बनाने के लिए कोई कानून में कोई प्रावधान नहीं है लेकिन पौधे लगाना हमारा नैतिक कत्र्तव्य--नेहरा
लेबल:
डबवाली समाचार,
लायंस क्लब अक्स,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें