डबवाली - लायंस क्लब अक्स ने आज राजकीय विद्यालय जगमालवाली से पौधारोप
ण अभियान का आगाज किया। इस अवसर पर गाांव जगमालवाली के नवनियुक्त सरपंच जगसीर सिंह मुख्यातिथि तथा बार एसोसिएशन डबवाली के प्रधान कुलवंत सिंह सिधू, पूर्व सरपंच नत्था सिंह विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। सरपंच जगसीर सिंह जग्गा ने जहां अक्स के पौधारोपण अभियान की प्रशंसा की। वहीं विद्यालय में पेयजल की कमी को देखते हुए जल्द ही सबमरसीबल पम्प लगवाने की बात कही। यह जानकारी देते हुए अक्स प्रवक्ता भारत वधवा ने बताया कि आज 251 पौधों का रोपण किया गया। मुख्यवक्ता सतीश जग्गा ने अपने संबोधन में कहा कि पौधे जन्म से लेकर मृत्यु तक हमारा साथ देते हैं और हर वर्ष हर इन्सान को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लायंस अक्स ने सावन माह में 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसकी शुरूआत जगमालवाली गांव से कि गई है। अधिवक्ता कुलवंत सिंह ने कहा कि आज हम जिन पेड़ो की छांव मे बैठे हैं उन्हें कई वर्ष पूर्व हमारे बुजुर्गों ने लगाया था आज हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी आने वाली पीढिय़ों के लिए हरा-भरा वातावरण छोड़कर जाऐं। अक्स प्रधान सोनू बजाज ने घोषणा की कि छह माह बाद अक्स टीम आज रोपित पौधों का निरीक्षण कर प्रथम पाँच पौधों के सरंक्षक बच्चों को सम्मानित करेगी। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्याध्यापक अमर सिंह ने उपस्थिति का आभार वयक्त करते हुए अश्वासन दिया कि विद्यालय सभी पौधों के पालन पोषन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। इस मौके पर अक्स उपाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, सचिव संजय मिढा, कोषाध्यक्ष रिशी पपनेजा, प्राईमरी हैड टीचर अमृतपाल कौर, अध्यापक रानी, करनैल सिंह, विनोद कुमार, जगतार सिंह, ऊषा रानी, अमरीक सिंह, जग्गा जगमालवाली सहित क्लब सदस्य तथा गांववासी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें