डबवाली- स्थानीय वार्ड नम्बर 8 में स्थित एक गली में बिजली का खम्बा
गिरने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। प्राप्त जानकारी अनुसार एकता नगरी गली नम्बर 6 में आज प्रात: एक बिजली का खम्बा अचानक गली निवासी राम प्रकाश मैहता खुईयां मलकाना वाले के घर के सामने गिर गया। जिससे खम्बे पर लगे मीटर क्षतिग्रस्त हो गए। गलीवासी राज कुमार, लीला राम, विपन कुमार ने बताया कि जब बिजली का खम्बा गिरा तो तारों में करंट होने के कारण तारों से ङ्क्षचगारियां निकलने लगी। उन्होंने बताया कि संयोगवश श्री मैहता का परिवार घर से बाहर गया हुआ था और गली में भी कोई नहीं था। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। गलीवासियों ने तुरन्त इसकी सूचना दूरभाष पर बिजली कार्यालय को दी तो बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने गली की सप्लाई को कट किया तब जाकर गलीवासियों ने राहत की सांस ली। इस बारे में जब बिजली के एसडीओ गुलशन वधवा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कार्यालय में खम्बा टूटने की शिकायत आई थी और उन्होंने बोर्ड के कर्मचारियों को टूटे हुए खम्बे की सप्लाई कट कर बाकी सप्लाई को शुरू करने का आदेश दिया है तथा खम्बे को शीघ्र ही लगवा दिया जाऐगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें