डबवाली-स्थानीय लायंस कल्ब सुप्रीम के तत्वाधान में तनसुख दास बिहारी लाल धर्मशाला में एक दिवसीय चर्मरोग जांच शिविर आयोजित किया गया। प्रात: साढ़े 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस शिविर में चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा गुप्ता ने 280 रोगियों की जांच की तथा उन्हें दवाई दी। यह जानकारी देते हुए कल्ब प्रवक्ता ने बताया कि उक्त शिविर में महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा आर्य विद्या मन्दिर हाई स्कूल के विद्याॢथयों का भी चैकअप किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर श्रीमति गिरधारी लाल गुप्ता, श्रीमति ज्योति बागला, श्रीमति आशा गर्ग, एमएल ग्रोवर, भूपिन्द्र पाहूजा, सुधा कामरा, बीएस अरोड़ा, पुनीत गर्ग, संजय कटारिया, राकेश वधवा, गुरदीप कामरा, सिम्पा जैन, अनु कटारिया, किरण अरोड़ा, सुमन कामरा, राज कुमार मिढा, सुरिन्द्र चावला, राजेन्द्र छाबड़ा आदि मौजूद थे। शिविर के दौरान पवन कुमार ने दवाईयों के वितरण में पूरा सहयोग किया।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 10 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें