डबवाली-स्थानीय किलियांवाली रोड़ स्थित श्री सिद्धेश्वरी महाकाली माता मन्दिर की ओर से सालाना झण्डे की शौभायात्रा कल 6 अगस्त को बाद दोपहर सवा 3 बजे मन्दिर प्रांगण से प्रारम्भ होगी तथा पूरे शहर की परिक्रमा के बाद देर सायं मन्दिर ्रप्रांगण में जाकर सम्पन्न होगी। यह जानकारी देते हुए मन्दिर प्रबन्धक समिति के सचिव महेन्द्र गुप्ता व देस राज बाबा ने संयुक्त रूप से जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि इससे पूर्व दोपहर सवा 2 बजे पैट्रो डीलर चौ. सन्दीप सिहाग, पूर्व चेयरमैन नगर सुधार मण्डल रणवीर राणा, कांग्रेस शहरी प्रधान पवन गर्ग, चेयरमैन नगर पालिका संगत मण्डी गोल्डी बांसल, ठेकेदार मंगत राए बांसल, आढ़ती विनोद जिन्दल टिन्कू, मन्दिर प्रबन्धक कमेटी के महासचिव दविन्द्र मित्तल द्वारा झण्डे का विधिवत पूजन करवाया जाऐगा। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को रात्रि 8 बजे मन्दिर प्रांगण से एक बस तथा लंगर के सामान सहित एक ट्रक कांगड़ा के लिए रवाना होगा। उन्होंने बताया कि कांगड़ा स्थित संगरिया धर्मशाला के प्रांगण में आगामी 10 अगस्त से 15 अगस्त तक अटूट भण्डारा चलेगा।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 5 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें