डबवाली- स्थानीय मलोट रोड़ स्थित सेल टैक्स बैरियर के अधिकारियों द्वारा पकड़े गए परचून के सामान से भरे ट्रक को कुछ अज्ञात हथियार बन्द लोग अधिकारियों व ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों पर हमला कर भगा ले गए। बैरियर के अधिकारियों द्वारा अज्ञात लोगों के खिलॉफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। सेल टैक्स अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वह अपने स्टॉफ कम्प्यूटर ऑप्रेटर मनिन्द्र सिंह, सेवादार रमेश कुमार, पुलिस कांस्टेबल किशोरी लाल तथा एक अन्य पुलिस कर्मचारी के साथ रात्रि ड्यूटी पर तैनात थे। तकरीबन 10 बजे के करीब एक परचून के सामान से भरे ट्रक को बिल व बिल्टी देखने के लिए रोका तो ट्रक ड्राईवर जोगिन्द्र सिंह ट्रक छोड़कर फरार हो गया तथा जैसे ही ट्रक को कार्यालय के अन्दर लगाने लगे तो अचानक जोगिन्द्र के लड़के रणजीत के साथ 15 से 20 व्यक्तियों ने नंगी तलवारों के साथ कार्यालय पर हमला बोल दिया। जिससे पूरे स्टाफ ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई इस हमले में कांस्टेबल किशोरी लाल को मामूली चोटें आई हैं। इतने में रणजीत ट्रक स्टार्ट कर अन्य साथियों के साथ फरार हो गया। सेल टैक्स इंस्पैक्टर ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी। आज घटना की जांच करने के लिए बठिण्डा के एडीसी लाजपाल जाखड़ सेल टैक्स बैरियर पर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस घटना की जानकारी एसएसपी को दे दी गई है तथा पुलिस प्रशासन बैरियर पर सक्योरिटी बढ़ाने के लिए अपील की है। उन्होंने बताया कि जोगिन्द्र , रणजीत व अन्य के खिलॉफ किलियांवाली पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवा दी है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 5 अगस्त 2010
अज्ञात हथियार बन्द लोग अधिकारियों व ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों पर हमला कर,ट्रक को भगा ले गए
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें