Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 20 अगस्त 2010
मोटरसाईकल सहित चोर काबू
डबवाली-स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक तथा डॉ. गुलाटी नर्सिंग होम के मध्य कुछ दिन पूर्व चोरी हुए मोटरसाईकल को मोटरसाईकल के मालिक ने मोटरसाईकल सहित एक युवक को नाटकीय ढंग से दबोच लिया। जबकि उसका एक अन्य साथी वहां से फरार होने में सफल रहा। जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। युवक की पहचान जसकरण सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी गांव कखांवाली के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि उपमण्डल के गांव डबवाली निवासी राजदीप सिंह पुत्र खड़क सिंह का हीरो होण्डा मोटरसाईकल नम्बर पीबी-15-ए-4581 इसी माह की 4 तारीख को स्थानीय कॉलोनी रोड़ स्थित मैहता वीडियो लैब से उस समय चोरी हो गया था। जब वह मोटरसाईकल बाहर खड़ा कर वीडियो सीडी लेने लैब के अन्दर गया था। जब कुछ समय पश्चात वीडियो सीडी लेकर बाहर आया तो अपना मोटरसाईकल गायब पाया तथा इधर-उधर काफी तालाश करने के बाद मोटरसाईकल चोरी की सूचना थाना शहर में दर्ज करवा दी। आज राजदीप सिंह का बेटा समनजीत सिंह कॉलेज में अवकाश उपरान्त घर जा रहा था कि पंजाब नेशनल बैंक तथा डॉ. गुलाटी नर्सिंग होम के मध्य सड़क पर खड़े अपने मोटरसाईकल को पहचान लिया और अपने पिता राजदीप को सूचित किया। राजदीप अपने साथियों सहित वहां पहुंचा तथा उक्त युवक को मोटरसाईकल सहित दबोच लिया। जबकि उसका एक अन्य साथी वहां से मौका पाकर फरार हो गया।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news,
haryana police
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें