डबवाली-नेशनल हाईवे संख्या 10 पर स्थित गुरूनानक कॉलेज के समीप पेयजल आपूर्ति हेतु वॉल्व लगाए जाने के लिए बनाई गई ढक्कन रहित छोटी डिग्गी आज एक गाय की मौत का कारण बन गई। प्राप्त जानकारी अनुसार पंजाब क्षेत्र किलियांवाली स्थित जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय द्वारा पेयजल सप्लाई के लिए एक वॉल्व हेतु छोटी डिग्गी बनाई गई है। जिस पर काफी लम्बे समय से ढक्कन नहीं है। बीती रात एक गाय ढक्कन रहित डिग्गी में गिर गई और रात भर उस डिग्गी में फंसे रहने के चलते उसकी मौत हो गई। इस बात का पता तब चला जब आज प्रात: जनस्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी पाला राम पेयजल आपूर्ति के लिए वॉल्व खोलने वहां पहुंचा तो देखा कि उसमें एक गाय मरी पड़ी थी। पाला राम ने तुरन्त इसकी सूचना विभाग के पम्प ऑप्रेटर तेजा सिंह व हजारी लाल को दी। सूचना मिलते ही उन्होंने जेसीबी मशीन की सहायता से उक्त डिग्गी से मृत गाय को बाहर निकलवाया। जब इस सन्दर्भ में पम्प ऑप्रेटर तेजा सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस डिग्गी पर कई बार ढक्कन लगवाया गया है परन्तु भारी वाहनों के गुजरने से ढक्कन अक्सर टूट जाता है। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों बलवीर सिंह, मनीष कुमार, बलकरण सिंह, रोशन लाल, महेन्द्र आहूजा, सुरेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि इस डिग्गी का ढक्कन काफी लम्बे समय टूटा हुआ है तथा विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि बीते दिवस उक्त डिग्गी में एक कार भी फंस गई थी। कार चालक नेे दुकानदारों की सहायता से बड़ी मशक्कत से कार को बाहर निकलवाया था। जब इस बारे में जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ हरभजन लाल से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने ठेकेदार को खुली डिग्गियों पर ढक्कन लगाने के आदेश दे दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 20 अगस्त 2010
जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पेयजल सप्लाई के लिए एक वॉल्व हेतु छोटी डिग्गी,आज एक गाय की मौत का कारण बनी
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news,
haryana govt,
punjab govt
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें