डबवाली-स्थानीय वार्ड नम्बर 7 में स्थित सुन्दर नगर में पैसों के लेन-देन को लेकर महिला द्वारा एक व्यक्ति को थापा मारकर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड नम्बर 7 के निवासी कृष्ण लाल पुत्र जयराम जोकि जनस्वास्थ्य विभाग में बेलदार के पद पर कार्यरत हैं ने बताया कि उसके पड़ोस में राजरानी महिला दूध बेचने का कार्य करती है और वह उक्त महिला से दूध लिया करते हैं। जब उक्त महिला घर में दूध के पैसे मांगने आई तो उसकी पत्नी ने उसे कुछ दिन बाद पैसे देने की बात कही तो महिला ने उसकी पत्नी से बुरा भला कहा और बिना किसी बात के लड़ाई झगड़ा करने लगी। जब वह घर आया तो उसकी पत्नी ने उसे झगड़े की जानकारी दी। वह आज प्रात: उक्त महिला को उल्हाना देने गया तो उक्त महिला ने उससे भी गाली-गलोच किया तथा घर में पड़े कपड़े धोने वाले थापे से वार कर उसे घायल कर दिया। उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए स्थानीय राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 17 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
how
जवाब देंहटाएं