डबवाली-डबवाली-संगरिया सड़क मार्ग का नामकरण महाराणा प्रताप के घोड़े के नाम पर चेतक रोड़ रखा गया था। परन्तु आज इस सड़क मार्ग की रफ्तार चेतक की रफ्तार के बिल्कुल विपरीत है या यूं कहें कि रफ्तार में कोई गति है ही नहीं। इस सड़क मार्ग पर जगह-जगह गहरे व जानलेवा गढ्ढे बने हुए हैं। जिसके चलते सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि इस सड़क मार्ग पर शिक्षण संस्थाऐं एमएम पब्लिक स्कूल, बीएड कॉलेज, सरस्वती विद्या मन्दिर, डीएवी स्कूल, शहीद अशोक वढेरा सरस्वती विद्या मन्दिर, एचपीएस शेरगढ़ सहित लगभग एक दर्जन के करीब स्कूल हैं। जिसके कारण प्रतिदिन यहां से हजारों की संख्या में छात्र-छात्राऐं तथा सैंकड़ों की संख्या में स्कूल वैन तथा स्कूली विद्यार्थियों को लेकर रिक्शा चालकों का गुजरना होता है परन्तु सड़क की दहनीय स्थिति के चलते कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। इसके अलावा इस अति व्यस्त रोड़ पर बसें, ट्रक तथा अन्य वाहनों का आवागमन भी भारी मात्रा में रहता है। बीते दिवस हुई तेज बारिश के कारण इन गहरे गढ्ढों में बारिश का पानी एकत्रित हो गया है। जिसके कारण आज कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिसमें आज एक ट्रक गढ्ढे में जाने से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक ने बताया कि गढ्ढे में भरे पानी के कारण वह अन्दाजा नहीं लगा पाया कि गढ्ढा कितना गहरा है। लगभग एक फुट गहरे गढ्ढे में जाने से उनके ट्रक की कमानियां टूट गई।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 18 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें