डबवाली - स्थानीय एमएम कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में आज एलकेजी के बच्चों में ट्राईसाईकल प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें 108 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए प्रिंसीपल डिम्पल मिढा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क
का निवास हो
ता है। आज के इस तनावपूर्ण वातावरण में बड़े ही नहीं अपितु बच्चे भी पढ़ाई के बोझ तले दबते जा रहे। इसलिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन अनिवार्य हो जाता है ताकि बच्चे भी तनाव से छुटकारा पा सकें। उन्होंने बच्चों के अभिभावाकों का भी आभार जताया। जिन्होंने बच्चों को उक्त प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में 6 विद्यार्थियों की एक टीम बनाई गई तथा उनमें प्रतियोगिता के कुल 18 राऊण्ड करवाए गए। प्रथम स्थान पर मन्थन अनेजा रहे तथा द्वितीय स्थान कार्तिक एवं तृतीय स्थान प्रदीप ने प्राप्त किया। यह जानकारी देते हुए स्कूल के वाईस प्रिंसीपल राजीव अनेजा ने बताया कि निर्णायक मण्डल की भूमिका स्कूल प्रबन्ध समिति के सह-सचिव राजीव मिढा, शिक्षिका नवीन मैहता व गीता खुराना ने निभाई। उधर स्थानीय डीएवी स्कूल के प्रांगण में आज भाई-बहन के रिश्ते के प्रतीक राखी के त्यौहार पर राखी मेकिंग, थाली सजावट व मेहन्दी प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें दूसरी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। मेहन्दी प्रतियोगिता में 11वीं कक्षा की श्वेता सुखीजा ने प्रथम, 12वीं की हरिन्द्र कौर द्वितीय व 9वीं की कादम्बरी तृतीय स्थान प्राप्त किया। थाली सजावट में सातवीं का गौतम गोयल, आठवीं का अंकित क्रमश: पहले व दूसरे तथा सातवीं की पूजा गर्ग व आठवीं की सुरभि बिश्रोई संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। राखी मेकिंग में जसवीन व विशाल प्रथम, मनुप्रिया व संध्या द्वितीय तथा संयम व गीतांजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रिंसीपल सरिता गोयल ने सभी को राखी की बधाई दी।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें