Young Flame Headline Animator
शनिवार, 11 सितंबर 2010
निवासी कच्ची गली व हाईटेंशन तारो से परेशान
डबवाली-- स्थानीय वार्ड नम्बर 8 की टॉवर वाली गली के निवासी लखविन्द्र, रविन्द्र, जगविन्द्र, सुखविन्द्र, कुलविन्द्र, बबलु, मनोज, सुनील, एडवोकेट भूपिन्द्र, एडवोकेट अशोक ने संयुक्त रूप से बताया कि उनकी गली कच्ची है तथा जगह-जगह उसमें खड्ढे बने हुए हैं तथा बारिश के दिनों में उनका इस गली से निकलना मुश्किल हो जाता है। जबकि उनके आस-पास की सभी गलियां पक्की बन चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनकी गली में बिजली की हाईटेंशन तारें भी नीचे झुकी हुई हैं तथा गली में तीन गोदाम भी बने हुए हैं। जिसके चलते भारी वाहनों के आने जाने से खत्तरा बना रहता है। उन्होंने बताया कि उनकी गली में तीन-चार प्लॉट खाली पड़े हैं। जिनमें अक्सर अवारा व बीमार पशु आकर बैठे रहते हैं। जिससे गली में आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है आज प्रात: भी एक बीमार गाय खाली प्लॉट में मिली। जिसकी सूचना उन्होंने गौशाला प्रबन्धक समिति को दी है ताकि उसका उपचार हो सके। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि सभी समस्याओं को लेकर वह सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से मिलकर कई बार अवगत करवा चुके हैं परन्तु उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। गली वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि उनकी गली को पक्का करवाया जाए ताकि वह नारकीय जीवन जीने से बच सकें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें