डबवाली -आज ईद के पावन पर्व पर मुस्लिम समुदाय के लोगों
ने स्थानीय रेल्वे लाईन के समीप जामा मस्जिद में 30 रोजा रमजान उल मुबारक का महीना पूरा होने पर ईदउल फितर की नमाज बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से अता की। इस अवसर पर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से आए ईमाम मोहम्मद शफीक ने नमाज पढ़ी और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल कर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी तथा बच्चों व महिलाओं ने भी एक-दूसरे के गले मिल कर मुबारकबाद कही। स्थानीय जामा मस्जिद के प्रधान मौहम्मद सलीम ने बताया कि ईद के पावन अवसर पर हरियाणा, पंजाब व राजस्थान से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष ईद के अवसर पर मुस्लिम परिवार के लोगों द्वारा 30 रूपये प्रति सदस्य के हिसाब से फितराना एकत्रित किया जाता है। जोकि गरीब परिवारों में वितरित किया जाता है। मुरादाबाद से आए ईमाम मौहम्मद शफीक ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों को 30 रोजा रमजान उल मुबारक महीना पर नमाज अता करनी चाहिए और यह पावप पर्व भाईचारे के रूप में मनाया करें। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जामा मस्जिद को दुल्हन की तरह सजाया और पटाखे छोड़कर खुशी का इजहार किया। इस मुबारक अवसर पर मुस्लिम इम्तजामिया कमेटी के सदस्य लाला खान, सैफऊल सलाम, खुशी मौहम्मद, सुलेमान खान, दिलशाद खान व मुस्लिम समुदाय के अनेक लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें