
डबवाली -स्थानीय वार्ड नम्बर 14 स्थित बाल्मीकि चौक में स्थित एक दुकान के संचालक से पैसों का थैला छीनकर फरार हो रहे दो युवकों को वहां पर उपस्थित लोगों की सहायता से दबोच कर पुलिस के हवाले कर देने का मामला उजागर हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार आज अपराह्न 2 बजे के करीब मैंसर्ज प्रेम बीड़ी मर्चैंट्स के संचालक प्रेम कुमार ङ्क्षसगला पुत्र स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण ङ्क्षसगला जैसे ही पैसों का थैला लेकर दुकान से बाहर निकले कि पीछे से मोटरसाईकल पर आ रहे दो युवकों ने उनके हाथ से थैला छीन लिया तथा भागने का प्रयास किया। उनके शोर मचाने पर आस-पास के दुकानदार एकत्रित हो गए और उन्होंने मोटरसाईकल पर भागने का प्रयास कर रहे दोनों युवकों को दबोच लिया। इतने में पुलिस प्रशासन का गश्ती दल वहां पहुंच गया और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए थाने ले गए। एएसआई कैलाश चन्द्र ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने अपनी पहचान धर्मेन्द्र उर्फ हनी पुत्र अमरीक तथा राजविन्द्र पुत्र गुरनाम निवासी गांव लालबाई पंजाब के रूप में करवाई है। उन्होंने बताया कि प्रेम कुमार ङ्क्षसगला की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी युवकों से पूछताछ की जा रही है। एएसआई कैलाश चन्द्र ने आशा व्यक्त करते हुए बताया कि डबवाली के अन्दर पिछले दिनों हुए चेन स्नेङ्क्षचग के अन्य मामला का भी खुलासा हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें