डबवाली(डबवाली न्यूज़)नगर की धाॢमक संस्था श्री मद्भागवत प्रचार परिषद् के तत्त्वाधान में आयोजित श्री मद्भागवत कथा के दौरान स्थानीय एमएम पब्लिक स्कूल के विद्याॢथयों ने श्री कृष्ण - राधा एवं गोपियों के जीवन पर आधारित रासलीला की तथा मनमोहक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कथावाचक श्री शंकरा नन्द जी महाराज ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत 'वो कृष्णा हैÓ, 'मनिहारी का वेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आयाÓ तथा डांडियां से भरपूर गीत 'आज राधा को श्याम याद आ गयाÓ पर थिरकते बच्चों को देखकर कहा कि मानो ऐसा लग रहा है जैसे वह बृजभूमि में कथावाचन कर रहे हैं। कार्यक्रम के अन्त में उन्होंने सभी बच्चों प स्कूल स्टाफ को आशीर्वाद भी दिया। यह जानकारी गोवर्धन दास गोयल ने दी।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 30 सितंबर 2010
कृष्ण - राधा एवं गोपियों के जीवन पर आधारित रासलीला की
लेबल:
डबवाली न्यूज़,
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें