डबवाली- उपमण्डल के गांव सुकेराखेड़ा के समीप बीती सायं इसी गांव के कुछ लोगों ने निजी बस समिति के मालिक को पीटकर घायल कर दिया। जिसे उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सिविल हस्पताल में उपचाराधीन दि दीवानखेड़ा को-ऑपरेटिव सोसायटी की बस संख्या एचआर-57ए-1414 के मालिक 37 वर्षीय तीर्थ सिंह पुत्र भूरा सिंह निवासी गिद्दडख़ेड़ा ने बताया कि बीती सायं उनकी बस डबवाली से बचेरियां के लिए चली थी तथा वह भी उसमें सवार थे। जैसे ही साढ़े 5 बजे के लगभग बस सुकेराखेड़ा गांव के समीप पहुंची तो सामने सड़क पर एक वृक्ष पड़ा था। जिससे सड़क मार्ग बिल्कुल अवरूद्ध था। इतने में वह कुछ समझ पाते। उसी समय वहां 10-12 युवक आए तथा बस चालक को नीचे उतारने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे ही मारना पीटना शुरू कर दिया और घायल कर दिया। उन्हें घायलावस्था में उनके भतीजे यशपाल ने कार द्वारा सिविल हस्पताल पहुंचाया। उन्होंने सेवक सिंह, बलवीर, मघा सिंह, बन्दगी सिंह, हैप्पी, राकेश, बिन्दर व उनके अन्य चार-पांच साथियों के खिलाफ मारपीट के आरोप लगाए हैं सभी गांव सुकेरा खेड़ा के निवासी हैं। घटना की सूचना सदर थाना में दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 21 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें