डबवाली-कला, साहित्य, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज सेवा में समॢपत शहर की अग्रणी संस्था वरच्युस कल्ब (इण्डिया) के तत्त्वाधान में उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला के सहयोग से 23 सितम्बर को होने जा रहे तीसरे सांस्कृतिक कार्यक्रम ''लोक उत्सव - 2010'' में भिन्न - भिन्न राज्यों के लगभग 125 कलाकार स्थानीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में डबवाली के दर्शकों के रू-ब-रू होंगे। जहां उत्सव में सिरसा सांसद अशोक तंवर मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. के. वी. ङ्क्षसह करेंगे। इससे पूर्व संस्कृति और सभ्यता को दर्शाती विभिन्न प्रकार की झांकियों से सजी एक शौभायात्रा निकाली जाऐगी। जिसे उपमण्डल अधिकारी (ना.) डॉ. मुनीष नागपाल हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम के संरक्षक की भूमिका अदा करेंगे। यह जानकारी देते हुए कल्ब के प्रवक्ता ने बताया कि शौभायात्रा नगर परिक्रमा के पश्चात कार्यक्रम स्थल पर जाकर सम्पन्न होगी तथा उत्सव में राजस्थान का कालबेलिया नृत्य एवं फोक ऑरकेस्ट्रा, गुजरात प्रदेश का सिद्ध धमाल, उड़ीसा का सम्भालपुरी नृत्य, आन्ध्र प्रदेश का लम्बाड़ी, मनीपुर प्रदेश का मनीपुर रास, जम्मू कश्मीर का कुण्ड नृत्य तथा पंजाब का लोक नृत्य गिद्दा व झूमर जैसे प्रसिद्ध लोक नृत्य लोक परम्परागत वेशभूषा से सुसज्जित एवं लोक संगीत के माध्यम से डबवाली की धरा पर कलारूपी इन्द्रधनुष के रंग बिखेरेंगे तथा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता का सन्देश देंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पंजाब प्रदेश के सुप्रसिद्ध लोक गायक बलकरण बल अपनी सुमधुर आवाज़ में दिलकश गायकी द्वारा दर्शकों के रू-ब-रू होंगे। उत्सव के दौरान कला के क्षेत्र में उभरते स्थानीय गायक गोपाल उदास तथा खेलों के क्षेत्र में टेलेंट हंट में चयनित राज्य स्तरीय खिलाडिय़ों को वरच्युस अवार्ड से नवाजा जाऐगा। उन्होंने बताया कि कल्ब की ओर से उत्सव को सफल बनाने तथा दर्शकों के बैठने के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है। कल्ब की ओर से सभी को खुला निमन्त्रण दिया गया है।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 21 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें