डबवाली-स्थानीय धाॢमक संस्था जय श्री रामनगर नाट्यशाला के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा रामलीला के मंच पर आज प्रात: झण्डा पूजन की रस्म अदा की। झण्डा पूजन की रस्म नाट्यशाला के पुरोहित मुरारी लाल शर्मा ने करवाई। जिसमें नाट्यशाला के सरप्रस्त राजेश हाकू, मुख्य निदेशक मास्टर के. दिलावर, मंच सचिव बृज महेन्द्रू एवं संजीव शाद, ऑडीटर विनोद धमीजा, उप निदेशक नवनीत धमीजा, सचिव औम प्रकाश शर्मा, सोनू बब्बर, भारत भूषण, कमल कुमार, बन्टी नागपाल के अलावा अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। नाट्यशाला के मुख्य निदेशक मास्टर के. दिलावर ने बताया कि हर वर्ष रामलीला मंचन से पूर्व झण्डा पूजन की रस्म अदा की जाती है। उन्होंने बताया कि इस बार रामलीला में श्रवण कुमार का ड्रामा, रावण नन्दीगण, राम जन्म, ताड़का वध, राम बारात के दृश्य नए अन्दाज में दिखाए जाऐंगे। नाट्यशाला के मंच सचिव बृज महेन्द्रू ने बताया कि राम लीला के मंच पर रामलीला देखने आए श्रद्धालुओं से रामायण पर आधारित सवाल पूछे जाऐंगे और सही जवाब देने वालों को पुरस्कार भी दिए जाऐंगे।
Young Flame Headline Animator
सोमवार, 20 सितंबर 2010
श्री रामनगर नाट्यशाला के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रामलीला के मंच पर आज झण्डा पूजन की रस्म अदा की
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें