डबवाली- बाबा रामदेव के मेले पर मन्दिर में माथा टेक कर आ रहा बालक तेल टैंकर की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार बीती सायं डबवाली के गांव गंगा निवासी 10 वर्षीय बालक राज कुमार पुत्र महावीर प्रसाद अपने ताऊ सुभाष चन्द्र पुत्र राम कुमार के साथ गांव में सड़क किनारे स्थित बाबा रामदेव मन्दिर में माथा टेक कर जैसे ही सड़क पर चढ़ा तो सामने से तेज गति से आ रहे तेल टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके फलस्वरूप बालक दूर जा गिरा तभी वहां पर उपस्थित उसके ताऊ सुभाष तथा गांववासियों द्वारा घायल बालक को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया जाता तब तक बालक के प्राण पखेरू उड़ चुके थे। तेल टैंकर का चालक घटनास्थल अपना तेल टैंकर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही गोरीवाला पुलिस चौकी प्रभारी एसआई रमेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने बालक के शव व तेल टैंकर को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई उपरान्त शव को पोस्टमार्टम हेतु डबवाली के राजकीय अस्पताल में लाया गया। मृतक बालक राज कुमार के ताऊ सुभाष चन्द्र पुत्र राम कुमार ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि तेल टैंकर पूरी तेजी से गलत साईड से आ रहा था और उसने सड़क पर बने स्पीड बे्रकर पर गाड़ी की स्पीड कम नहीं की। जिसके कारण यह सड़क हादसा हुआ। पुलिस चौकी प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि मृतक बालक के ताऊ सुभाष चन्द्र के ब्यान पर उक्त तेल टैंकर के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और फरार टैंकर चालक की तालाश जारी है और उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 18 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें