सिरसा, 9 सितंबर। पंजाबी की आने वाली नई फिल्म 'ईक कुड़ी पंजाब दीÓ में सिरसा का छोरा कर्मजीत भी दर्शकों को पर्दे पर नजर आएगा। सिरसा के मूल निवासी निर्माता-निर्देशक मनमोहन सिंह की यह फिल्म का 27 सितंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में कर्मजीत की भूमिका एक मस्त मौला व्यक्ति की है। फिल्म में हरियाणवी पहलवान की भूमिका निभाने वाला कर्मजीत सिरसा की हुड्डा कालोनी का निवासी है। कर्मजीत इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित है तथा इसे वह अपने कैरियर की शुरूआत मान रहा है। कर्मजीत बताता है कि उसे अभिनय का शौंक स्कूल टाईम से ही था। उसने स्कूल के अनेक कार्याक्रमों में होने वाले नाटकों में अहम भूमिकाएं निभाई। स्कूलों के संयुक्त कार्याक्रमों में भी कर्मजीत ने अपनी अदाकारी के बलबूते अनेक पुरस्कार जीते व अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। इसके बाद ेवह कालेज में भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा प्राध्यापकों व विद्यार्थियों का चहेता बना रहा। कालेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपने इस शौंक को पूरा करने के लिए मनमोहन सिंह जैसे नामी फिल्मकार की शरण में गया। जिन्होंने कर्मजीत के फिल्मों के प्रति लगाव को देखते हुए उसने और मेहनत करने की प्रेरणा दी। वह इस अशीर्वाद के बाद दिलो जान से अभिनय को समर्पित हो गया तथा और लगाव के साथ फिल्मों के साथ जुड़ गया।
फिल्म 'ईक कुड़ी पंजाब दी' में कर्मजीत को पंजाबी अदाकार अमरेंद्र गिल व गुग्गु गिल जैसे नामी अदाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला है। इस फिल्म के ेवरिष्ठ सह निदेशक दर्शन दरवेेश के बार में कर्मजीत कहता है कि उनसे उसे काफी कुछ सीखने को मिला। उन्होंने कर्मजीत को इस लाइन में कार्य करने के नुस्खे भी दिए जिनके बलबूते वह अपनी अदाकारी में और ज्यादा निखार लाने को बेताब है। वह इस फिल्म में मिले चांस के लिए मनमोहन सिंह का तह दिल से आभारी है। उस का कहना है कि उसे मनमोहन सिंह ने जो प्यार व आशीर्वाद दिया है वह उसके लिए सदा आभारी रहेगा।
चित्र : कर्मजीत सिरसा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें