डबवाली-स्थानीय बाबा टहल दास स्पोर्टस कल्ब द्वारा आज से दूसरा वालीबाल व फुटबाल डे-नाईट टूर्नामैंट आयोजित किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन सेंट जौसेफ स्कूल के प्रिंसीपल पाशो गोंसालविस करेंगे। कल्ब के प्रधान गुरतेज ङ्क्षसह, सचिव गुरलाल, नवजोत ङ्क्षसह व मलकीत ङ्क्षसह ने संयुक्त रूप से बताया कि इस टूर्नामैंट में हरियाणा, राजस्थान तथा पंजाब से भारी संख्या में टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि टूर्नामैंट के 24 तारीख को समापन समारोह में डबवाली के विधायक डॉ. अजय चौटाला विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरित करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें