डबवाली- स्थानीय चौटाला रोड़ पर स्थित लक्कड़ मण्डी में आरा मालिकों व लक्कड़ व्यापारियों में पिछले 11 दिनों से छूट कटौती को लेकर चल रहे विवाद को लेकर रखी गई आज की बैठक बिना किसी समझौते के समाप्त हो गई। आरा मालिकों व लक्कड़ व्यापारियों में छूट व कटौती को लेकर चल रही हड़ताल को समाप्त करने के लिए आज कॉलोनी रोड़ पर स्थित पंजाबी धर्मशाला में राजेश जुनेजा व हरभगवान दास मैहता की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई जिसमें लक्कड़ व्यापारियों ने आरा मालिकों पर आरोप लगाया कि आरा मालिक उनसे धक्केशाही करते हैं। लक्कड़ मण्डी के प्रधान गुरसेवक व सदस्य सुखदेव ङ्क्षसह, गुरचरण ङ्क्षसह, गोरा ङ्क्षसह, बनवारी लाल, लाली प्रधान, रेशम ङ्क्षसह, बलदेव ङ्क्षसह ने बताया कि जब लक्कड़ मण्डी में लक्कड़ बेचने हेतु आते हैं तो पहले हुए समझौते के अनुसार वह 11 प्रतिशत कटौती कटवाते हैं। जब वह आरा मालिकों से लक्कड़ की राशि लेने जाते हैं तो वह धक्के से 500 से लेकर 2500 रूपयों तक छूट करवाते हैं। उधर आरा मालिकों ने लक्कड़ व्यापारियों पर आरोप लगाया है कि वह लक्कड़ी में ज्यादा मिट्टी भरकर लाते हैं। जिसके लिए हमें पैसे कटवाने पड़ते हैं। इसी आरोप प्रत्यारोप में बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजेश जुनेजा व हरभगवान दास मैहता को बैठक स्थगित करनी पड़ी, तभी लक्कड़ व्यापारियों ने लक्कड़ मण्डी पहुंचकर आरा मालिकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। लक्कड़ व्यापारियों ने बताया कि अगर शीघ्र कोई समझौता नहीं हुआ तो सभी लक्कड़ व्यापारी एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ जाऐंगे। जब इस बारे में बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजेश जुनेजा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शीघ्र ही दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया जाऐगा।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 21 अक्टूबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें