डबवाली- ''इण्डियन नेशनल लोकदल पार्टी ने सत्ता से बाहर रहने के दौरान भी प्रदेश के खिलाडिय़ों का मान-सम्मान करके अच्छे प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया है। यह बात विधायक एवं खेलरत्न अभय सिंह चौटाला ने आज डबवाली स्थित चौधरी माॢकट में तेलु राम बांसल के प्रतिष्ठान पर आयोजित पत्रकार वार्ता दौरान कही। उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सरकार राष्ट्र मण्डल खेलों में हरियाणा के खिलाडिय़ों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का झूछा श्रेय लेने का प्रयास करके बचकानी राजनीति कर रही है। प्रदेश तो क्या देश में कांग्रेस पार्टी ने खिलाडिय़ों को कभी सम्मानित नहीं किया। उन्होंने बताया कि 2001 में इनेलो सरकार ने ही खेल नीति को सही मायनो में लागू किया तथा अब 2009 में हुड्डा सरकार द्वारा जारी की गई खेल नीति के पैरा नम्बर 5.1 में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि 2001 में लागू की गई खेल नीति सही है। श्री चौटाला ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि राष्ट्र मण्डल खेल में स्वर्ण पदक विजेता को 35 लाख, रजत पदक विजेता को 25 लाख व कांस्य पदक विजेता को 20 लाख रूपये प्रदान किए जाऐं ताकि आने वाले एशियाई खेलों में खिलाडिय़ों का प्रदर्शन और ज्यादा बेहतर हो सके। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इनेलो नए वर्ष में प्रदेश के खिलाडिय़ों सम्मानित करेगी। 1 नवम्बर की प्रस्तावित गुडग़ांव जनसभा के बारे में उन्होंने कहा कि अब भविष्य में स्व. चौ. देवी लाल का जन्मदिवस हरियाणा दिवस के अवसर पर ही मनाया जाऐगा। क्योंकि हरियाणा के निर्माण में चौ. देवी लाल का सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। इस अवसर पर सांसद रणवीर ङ्क्षसह प्रजापत, जिला परिषद् अध्यक्ष डॉ. सीता राम, इनेलो जिला अध्यक्ष पदम जैन, सतवीर वर्मा, टेक चन्द छाबड़ा, महावीर सहारण, प्रह्लाद राये भी मौजूद थे। इससे पूर्व विधायक अभय चौटाला ने अग्रवाल धर्मशाला में डबवाली हल्के से इनेलो कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को भी सम्बोधित किया तथा 1 नवम्बर को गुडग़ांव जनसभा में डबवाली से भारी तादाद में कार्यकर्ताओं को ले जाने हेतु दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला की भागीदारी इस जनसभा में सबसे ज्यादा होगी। इस बाबत सिरसा प्रभारी रणवीर प्रापत सांसद भी आगामी सप्ताह डबवाली हल्का का दौरा करेंगे।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें